Wednesday, May 12, 2021

शिवराज ने किया बेसहारा परिवार को मदद करने का ऐलान

  Kolar News       Wednesday, May 12, 2021

अनाथ-असहाय बच्चों को पांच हजार प्रति माह मिलेगी मदद 


भोपाल, कोरोना संकट मध्यप्रदेश सरकार ने बेसहारा परिवार को मदद करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया है, कोई कामाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महामारी के दौरान जिन परिवारों में अभिभावक या संरक्षक की मृत्यु हो गई है, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त राशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे परिवारों को सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज के ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगर वह काम करना चाहते हैं। 


logoblog

Thanks for reading शिवराज ने किया बेसहारा परिवार को मदद करने का ऐलान

Previous
« Prev Post

3 comments: