Wednesday, May 19, 2021

महंगाई के बीच किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर

  Kolar News       Wednesday, May 19, 2021

- मध्यप्रदेश और देश के किसानों की ओर से आपके इस कल्याणकारी कदम के लिए हृदय से आभार: शिवराज 

- DAP पर 1200 रूपए प्रति बैग, इतनी अधिक सब्सिडी पहली बार बढ़ाई गई है: नरेंद सिंह तोमर 

मध्यप्रदेश और देश के किसानों की ओर से आपके इस कल्याणकारी कदम के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।


नई दिल्ली, डीजल और डीएपी की बढ़ी कीमतों, महंगाई के बीच किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने डीएपी यानि डाय आमोनियम फास्फेट ( DAP) खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ा दी है। किसानों को डीएपी अब 1200 रुपए की बोरी मिलेगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूण बैठक में डीएपी पर 500 रुपए बोरी से बढ़ाकर सब्सिडी को 1200 रुपए प्रति बोरी कर दिया गया है।




बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद हमने उन्हें पुरानी दरों पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है। आज के फैसले के बाद DAP खाद का एक बैग 2400 रु की जगह 1200 रु में ही मिलेगा।"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें खाद कीमतों के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। मीटिंग में इस बात चर्चा हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए। किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"


DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इस तरह से DAP की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इसे 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही बेचे जाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है। प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी नहीं बढ़ाई गई है।


हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60% से 70% तक बढ़ गई हैं। इसी कारणवश, एक DAP बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है, जिसे खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपये की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपये में बेचा जाता है। आज के फैसले से किसानों को 1200 रुपये में ही DAP का बैग मिलता रहेगा।

मप्र के मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर कहा प्रधानमंत्री @narendramodi जी सदैव किसानों के हित की चिंता करते हैं। #COVID19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में #DAP खाद पर लिया गया आपका यह निर्णय किसानों को बड़ी राहत देगा। 

मध्यप्रदेश और देश के किसानों की ओर से आपके इस कल्याणकारी कदम के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।


बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय 



logoblog

Thanks for reading महंगाई के बीच किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment