Thursday, May 13, 2021

मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है: शिवराज

  Kolar News       Thursday, May 13, 2021

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है

- प्रदेश के मीडिया के साथियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी

- मीडिया के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी ।

- इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा ।

- मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी ।

- सभी मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है। 



मध्य प्रदेश में अधिमान्य और ग़ैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को  पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । शासकीय अस्पताल , अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।

अब हमारे प्रदेश भर के  प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सम्पादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी - अधिमान्य या ग़ैरअधिमान्य  - और उनके परिवार को  कोविड का उपचार सरकार कराएगी । ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज कर सके।

logoblog

Thanks for reading मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है: शिवराज

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment