Sunday, July 11, 2021

कमलनाथ के ट्वीट से राजनीतिक #दंगल में गर्मी, रामेश्वर ने किया जवाबी हमला

  Kolar News       Sunday, July 11, 2021


 

हिंदूवादी विधायक रामेश्वर ने ट्वीट कर कहा कमलनाथ जी, दिग्विजय जी का विरोध प्रदर्शन शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार के विरोध में नही बल्कि आपको काँग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने कमजोर बताने की चाल है. शर्मा ने लिखा आप हमारे कल और परसों की चिंता छोड़िए आप अपने आज पर ध्यान दीजिए, आप अच्छे से जानते है राजा बाजा बजाने में माहिर है .


कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को ट्वीट कर लिखा था 


शिवराज सरकार गोविंदपुरा में पार्क की जमीन आरएसएस से जुड़ी संस्था को 1 रुपए में दे रही है। 


इस कृत्य का प्रजातांत्रिक तरीक़े से विरोध करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी और दूसरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। 


शिवराज जी, ये मत भूलिए कि कल के बाद परसों भी आता है।


क्या है मामला दोपहर मेट्रो की ख़बर देखें



logoblog

Thanks for reading कमलनाथ के ट्वीट से राजनीतिक #दंगल में गर्मी, रामेश्वर ने किया जवाबी हमला

Previous
« Prev Post

1 comment: