Sunday, September 19, 2021

पाकिस्तान अर्जेंटिना को 12 जेएफ-17ए लड़ाकू विमान बेचेगा

  Anonymous       Sunday, September 19, 2021

 इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आत्मरक्षा के लिए चीन के साथ मिलकर लड़ाकू विमान तैयार किए थे, लेकिन अब वह उन विमानों का 'निर्यातक' बनने जा रहा है। वह अर्जेंटिना को 12 जेएफ-17ए ब्लॉक-3 लड़ाकू विमान बेचेगा।

पाकिस्तान के अनुसार अर्जेंटीना ने अपने 2022 के बजट प्रस्ताव में पाकिस्तान से 12 पीएसी जेएफ-17 ए लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 66.4 करोड़ डॉलर का प्रावधान किया है।

पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन के चेंगडू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने जेएफ-17ए का संयुक्त रूप से विकास किया है। यह सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान है। जेएफ-17 को इंटरसेप्शन, ग्राउंड अटैक, एंटी-शिप और हवाई निगरानी जैसे कार्यों में लगाया जा सकता है।

दरअसल, अर्जेंटीना कई वर्षों से विकसित देशों से लड़ाकू विमान खरीदने की कोशिश कर रहा था, लेकिन धन की कमी या ब्रिटेन की  आपत्तियों के कारण किसी देश से उसका करार नहीं हो सका। गत वर्ष ब्रिटेन ने अर्जेंटिना को दक्षिण कोरिया से लड़ाकू विमान खरीदी पर रोक लगाकर उसकी इस कोशिश पर पानी फेर दिया था। तब अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री ने इसे ब्रिटेन की साम्राज्यवादी प्रवृत्ति करार दिया था।

logoblog

Thanks for reading पाकिस्तान अर्जेंटिना को 12 जेएफ-17ए लड़ाकू विमान बेचेगा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment