Tuesday, September 21, 2021

फ्लाइट का किराया इंदौर से दुबई का अब तक का सबसे अधिक 60 हजार

  Anonymous       Tuesday, September 21, 2021

 इंदाैर : प्रदेश की पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय दुबई उड़ान को बेहतर रिस्पांस मिल गया है। बुधवार को जाने वाली उड़ान का किराया 60 हजार रुपये तक हो गया है। जो अब तक का सबसे अधिक है। उसमें भी महज कुछ सीटें बाकी हैं, जबकि दुबई से सीधे इंदौर आने का किराया भी बढ़ कर 16800 हो गया हैं।



ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के अनुसार सप्ताह में केवल एक दिन होने से इस उड़ान को काफी बेहतर रिस्पांस मिला है। लाकडाउन से फंसे लोग अब घूमने जा रहे है, जिस कारण इस उड़ान में किराया बढ़ गया है। मंगलवार शाम तक इस दुबई जाने वाली उड़ान में इकानामी क्लास में तो सीटें ही खत्म हो गई थी, जबकि बिजनेस क्लास की सीटों का किराया बढ़कर 60 हजार हो गया है। दुबई उड़ान का यह किराया पहली बार इतने तक पहुंचा है। पिछली बार यह 55 हजार तक पहुंचा था। अब इस उड़ान को सप्ताह में तीन दिन कर दिया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों को फायदा मिल जाएगा।


कभी 18 हजार में रिर्टन टिकट मिलता था

 जब 2019 में यह उड़ान शुरू हुई थी, तब इसका किराया 27 हजार रुपये रखा गया था। लेकिन बाद में इसे कम कर 18 हजार रुपये कर दिया गया था। बाद में आसानी से 18 हजार रुपये में रिटर्न टिकट मिल जाता था, लेकिन अब किराया काफी ज्यादा हो गया है। आने वाले दुबई एक्सपो को देखते हुए यह और बढ़ेगा।

logoblog

Thanks for reading फ्लाइट का किराया इंदौर से दुबई का अब तक का सबसे अधिक 60 हजार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment