Saturday, September 18, 2021

प्रदेश के 9 लाख हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा

  vishvas shukla       Saturday, September 18, 2021

 भोपाल : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में प्रदेश के लगभग 9 लाख हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल ने बताया कि उज्जवला योजना का लाभ देश की एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा। इसके साथ ही समस्त हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन के साथ प्रथम रिफिल एवं हॉट प्लेट नि:शुल्क प्रदान की जायेगी।


 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर को योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 5 लाख हितग्राहियों को कनेक्शन वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उज्जवला योजना का लाभ ऐसी वयस्क महिलाओं को मिलेगा, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं उनके घर में किसी प्रकार का गैस कनेक्शन स्थापित न हो।

 यह योजना प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में लागू की जायेगी। इस योजना का लाभ पात्र प्रवासी मजदूर, जो अन्य राज्यों से हैं, को भी मिलेगा। इसके लिये उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरना होगा। आवेदक परिवार अपनी इच्छानुसार कम्पनी एवं गैस वितरक का चयन कर सकता है।

जिन चिन्हित परिवारों की मुखिया के पास बैंक खाता नहीं है, उनके खाते खुलवाये जायेंगे। जिन परिवारों के पास आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे परिवार के मुखिया के साथ परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर आधार-पंजीयन करवाना होगा। जिनके पास पूर्व से कनेक्शन है, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। गैस एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के भीतर संबंधित को गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जाये।

logoblog

Thanks for reading प्रदेश के 9 लाख हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment