Tuesday, September 21, 2021

जैकी श्रॉफ पर अमिताभ बच्चन ने बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई

  Anonymous       Tuesday, September 21, 2021

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का स्टाइल हमेशा से ही चर्चा में रहा है. अमिताभ इन दिनों गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते शो के शानदार शुक्रवार एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.  अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ से मिलने के बाद उनपर बेशुमार प्यार बरसाया और अपनी स्पेशली डिजाइन बो टाई जैकी श्रॉफ को गिफ्ट की.  



अमिताभ बच्चन का जैकी श्रॉफ को खास गिफ्ट

अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पेशल डिजाइनर बो टाई पर अपना ऑटोग्राफ साइन कर उसे जैकी श्रॉफ को तोहफे के तौर पर दिया,जिसे पाकर जैकी बेहद खुश हैं. जैकी ने अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई ऑटोग्राफ्ड बो टाई का फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. 

logoblog

Thanks for reading जैकी श्रॉफ पर अमिताभ बच्चन ने बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment