Saturday, September 18, 2021

अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की कृपा पाने के लिए ऐसे करें गणेश विर्जसन

  Anonymous       Saturday, September 18, 2021

 गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की स्थापना की जाती है, जिनकी विदाई अनंत चतुर्दशी के दिन होती है। इस साल गणेश विसर्जन 19 सितंबर को है। इस दिन धूमधाम से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को जल में प्रवाहित करते हैं। गणेश जन्मोत्सव पूरे 10 दिन तक मनाया जाता है। 

श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने से पहले उसका विधि-विधान से पूजन करें।

इसके बाद मोदक और फल का भोग लगाएं।

अब गणपति की आरती उतारें और विदाई लेने की प्रार्थना करें।

अब एक लकड़ी के पटरे पर लाल वस्त्र बिछाएं।

इसमें गंगाजल छिड़ककर गणेश जी को रखें।

इसके साथ ही इसमें फल, फूल, मोदक और कपड़े रखें।

फिर चावल, गेहूं और पंचमेवा की पोटली तैयार करें और इसमें कुछ सिक्के डालें।

इस पोटली को गणेश जी के पास रखें।

इसके बाद बप्पा का विसर्जन के लिए ले जाएं।

विसर्जन से पहले भगवान गणेश की एक बार फिर आरती उतारें और अगले वर्ष जल्दी आने की कामना करें।

भगवान श्रीगणेश से अपनी मनोकामना और परिवार की खुशहाली का अनुरोध करें।

अब बहते हुए जल में बप्पा को विसर्जित कर दें।

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त- 19 सितंबर को भगवान गणेश के विसर्जन के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

प्रातः मुहूर्त- 07:40 ए एम से 12:15 पी एम

अपराह्न मुहूर्त- 01:46 पी एम से 03:18 पी एम

सायाह्न मुहूर्त- 06:21 पी एम से 10:46 पी एम

रात्रि मुहूर्त- 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 20

उषाकाल मुहूर्त- 04:40 ए एम से 06:08 ए एम, सितम्बर 20

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 19 सितम्बर 2021 को 05:59 ए एम बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 20 सितम्बर 2021 को 05:28 ए एम बजे।


logoblog

Thanks for reading अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की कृपा पाने के लिए ऐसे करें गणेश विर्जसन

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment