मुम्बई :कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) 2017 से एक साथ काम नहीं कर रहें हैं, हालांकि दोनों एक्टर के बीच की दूरियां अब कम होती नजर आ रही है. हाल ही में सुनील मजाकिया अंदाज में कपिल की तारीफ करते नजर आए.
टीवी के दर्शक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की मजेदार जोड़ी को मिस करते हैं. दोनों ही अपने मजेदार कॉमिक स्टाइल से कॉमेडी शो पर दर्शकों को खूब हंसाते थे. हालांकि 2017 में आपसी मतभेद की वजह से दोनों की जोड़ी टूट गई. ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में सुनील को गुत्थी के रुप में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंचे सुनील ने बताया कि अगर उन्हें अच्छा किरदार मिले तो कपिल के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे सुनील ग्रोवर को वर्सेटाइल परफॉर्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शो के होस्ट करण सिंह छाबरा ने सुनील संग रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान सवाल-जवाब के बीच करण ने सुनील से पूछा कि किस एक्टर को लॉफ्टर मिनिस्ट्री देनी चाहिए, तो सुनील ने कपिल शर्मा का नाम लिया. समय के साथ सुनील और कपिल के बीच की दूरियां कम होती नजर आ रहीं हैं. कई मौके पर दोनों फ्रेंडली नजर आते हैं.

No comments:
Post a Comment