Thursday, September 30, 2021

पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक साल की सजा

  Anonymous       Thursday, September 30, 2021

 फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy) को अदालत ने चुनाव लड़ने के लिए तय सीमा से अधिक धन खर्च करने का दोषी पाया है। अदालत ने उन्हें एक साल की सजा भी सुनाई है, जिसमें उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग ब्रेसलेट पहनकर घर पर नजरबंदी की स्थिति में सजा काटने की अनुमति होगी। आपको बता दें कि फ्रांसीसी कानून के तहत चुनाव में इस्तेमाल होने वाले पैसों को सख्ती के साथ सीमित किया गया है। सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे, और उन्होंने मई और जून में भी अदालत में खुद के बेगुनाह होने की बात कही थी। माना जा रहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेंगे।



क्या था मामला?

निकोलस सरकोजी साल 2012 में हुए चुनाव में दुबारा खड़े हुए थे, और आरोपों के मुताबिक उन्होंने पुन: चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च किया था। वैसे वह समाजवादी नेता फ्रांस्वा ओलांद (Francois Hollande) से हार गए थे। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सरकोजी इस बात को भली-भांति जानते थे कि धन खर्च की सीमा पार हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अतिरिक्त खर्चों पर लगाम नहीं लगाई।

logoblog

Thanks for reading पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक साल की सजा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment