अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका के आतंकवाद निरोधी अभियान और उसकी जवाबदेही को लेकर अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 22 सीनेटर्स ने एक विधेयक पेश किया है.
अमेरिका : सीनेट जिम रीश की अध्यक्षता में 'अफ़ग़ानिस्तान आतंकवाद निरोधी, निगरानी और जवाबदेही अधिनियम' पेश किया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान पर इस्लामिक स्टेट के हमले, क्या है इसके पीछे संदेश?
कितना दर्दभरा है तालिबान राज में एक बच्चे को जन्म देना
जिम रीश सीनेट फ़ॉरेन रिलेशंस कमिटी के रैंकिंग मेंबर हैं जो इस विधेयक को लेकर आए हैं.
एक ओर जहाँ यह विधेयक बाइडन प्रशासन से अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी फ़ौज को तेज़ी से निकालने के फ़ैसले का जवाब मांग रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान में भूमिका की भी जांच कराना चाहता है.
इस बिल में मांग की गई है कि अफ़ग़ानिस्तान के तालिबान में नियंत्रण से पहले और बाद में पाकिस्तान की भूमिका की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही पंजशीर घाटी में तालिबान के हमले को लेकर भी पाकिस्तान की जांच करने की मांग की गई है.

No comments:
Post a Comment