कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी उनपर शक कर रही थी. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे.
चंडीगढ़ः कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस जिसे मर्जी उसे मुख्यमंत्री बनाए. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा (Captain Amarinder Singh Resign) सौंपने के बाद कहा कि पार्टी के भीतर मेरा अपमान हो रहा था. अमरिंदर ने कहा कि पार्टी को मेरे ऊपर शंका क्यों थी, मैं ये नहीं समझ पा रहा था. कैप्टन ने अपने इस्तीफे के बाद अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि मेरे ऊपर पार्टी को भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैंने सुबह में ही फैसला ले लिया था कि सीएम का पद छोड़ दूंगा. पार्टी को जिसपर भरोसा हो उसे पार्टी सीएम बना दे.’
मैंने इसके बाद फैसला किया कि सीएम पद छोड़ दूंगा. जिनपर उनको भरोसा है वो बना दें सीएम. भविष्य की राजनीति के बारे में जब समय आएगा तो उसपर फैसला करूंगा. जो मेरे समर्थक हैं उनसे बात करूंगा इसके बाद आगे का फैसला करूंगा. अभी कांग्रेस पार्टी में हूं. साथियों से बात करके भविष्य की राजनीति के बारे में तय करेंगे.’
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे ने इस बात की पुष्टी की थी कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है. इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है.
No comments:
Post a Comment