Thursday, September 23, 2021

अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

  Anonymous       Thursday, September 23, 2021

 आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया है। 20 ओवरों में 135 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वैसे दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी जम नहीं पाई, और पृथ्वी शॉ सिर्फ 11 रनों पर आउट हो गये। लेकिन उसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। शिखर धवन 37 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उतरे कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 17.5 ओवरों में 139 रन बना कर जीत हासिल की। श्रेयस 47 रनों पर और ऋषभ 35 रनों पर नाबाद रहे।

इससे पहले दुबई में हो रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले वापस पैवेलियन लौट गये। ऋद्धिमान साहा और कप्तान विलिम्सन ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर पाये और सिर्फ 17 रन बना पाये। हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन अब्दुल समद ने बनाये। राशिद खान ने भी 22 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रबाडा ने 3 विकेट लिए, जबकि अनरिख नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2 -2 विकेट लिए।

logoblog

Thanks for reading अय्यर का कमाल, Delhi को छक्का जड़ दिलाई जीत

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment