Tuesday, September 21, 2021

ट्रायल कोर्ट द्वारा गौतम गंभीर के खिलाफ की कार्यवाही पर रोकp

  Anonymous       Tuesday, September 21, 2021

 नई दिल्ली  : दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर और उनके फाउंडेशन और अन्य के खिलाफ कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवाओं के कथित अवैध भंडारण और वितरण से संबंधित एक मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी।


जस्टिस रजनीश भटनागर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, गंभीर और अन्य आरोपियों की याचिका पर मामले में निचली अदालत द्वारा पारित समन आदेश को लेकर दिल्ली औषधि नियंत्रण प्राधिकरण से जवाब मांगा है। मामले को आगे की सुनवाई के लिए आठ दिसंबर को सूचीबद्ध करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि तब तक कार्यवाही पर रोक लगाई जाती है। 


औषधि नियंत्रण विभाग ने गौतम गंभीर फाउंडेशन, इसकी सीईओ अपराजिता सिंह, अपराजित सिंह, सीमा गंभीर, गौतम गंभीर और नताशा गंभीर के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून की धारा 18 (सी) के साथ धारा 27 (बी) (दो) के तहत मामला दर्ज कराया है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रवीण कुमार और इमरान हुसैन के खिलाफ भी आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

logoblog

Thanks for reading ट्रायल कोर्ट द्वारा गौतम गंभीर के खिलाफ की कार्यवाही पर रोकp

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment