यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं। टीम की ओर से एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, जबकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 26 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन और केशव महाराज ने दो विकेट अपने नाम किए। टी-20 विश्व कप की अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए साउथ अफ्रीका को 144 रन बनाने होंगे।
20 ओवर में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं। इस मैच को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 144 रन बनाने होंगे। कैरेबियाई टीम की ओर से एविन लुईस ने सबसे अधिक 56 रन बनाए, जबकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 26 रनों का योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment