Saturday, October 30, 2021

Bhopal में बीजेपी नेता ने सुसाइड क्यों किया

  Anonymous       Saturday, October 30, 2021

भोपाल : भोपाल के केरवा डैम इलाके में भाजपा नेता व पूर्व सरपंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नीलबड़ निवासी विजय सिंह मारण (58) की इलाके में बड़े जमींदारों में भी गिनती होती थी।सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि सुसाइड से पहले उन्होंने नौकर को फोन कर बोला कि चारों बेटों को केरवा नर्सरी के जंगल में भेज देना। उनसे जरूरी बात करनी है। नौकर के बताए अनुसार एक बेटा नर्सरी पहुंचा। वहां पेड़ पर पिता फांसी पर लटके मिले।
पुलिस के मुताबिक, उनके बेटे गोलू उर्फ अमरीश मारण ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पिता ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नौकर को फोन किया। उन्होंने उससे कहा कि चारों बेटों को केरवा नर्सरी के पास जल्दी भेज देना। उनसे अर्जेंट बात करनी है।



नौकर के बताने पर गोलू करीब पौने 2 बजे नर्सरी के पास पहुंचा। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में जाकर देखा तो पिता सागौन के पेड़ पर लटके मिले। उसने तुरंत ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब तक काफी देर हो चुकी थी। विजय के दो बेटे हैं। जबकि दो भतीजे हैं। वह भतीजों को भी अपने बेटों की तरह ही मानते थे। विजय की अंतिम इच्छा के अनुसार उनके शव को खेत में ही अंतिम संस्कार किया गया।
परिजन के बयान नहीं हुए
पुलिस ने बताया कि विजय हर रोज की तरह शुक्रवार सुबह घर से निकले थे। परिजन को यकीन नहीं हो रहा कि विजय ऐसा आत्मघाती कदम उठा लेंगे। परिजनों को लग रहा था कि वे लोगों से मिलने गए होंगे।

logoblog

Thanks for reading Bhopal में बीजेपी नेता ने सुसाइड क्यों किया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment