Sunday, October 24, 2021

विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा शुरू होने से पहले चोरी हो गई सायकल

  Anonymous       Sunday, October 24, 2021

 भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की आज से शुरू होने वाली यात्रा के पहले

ट्रेन से भोपाल से रीवा ले जाई जा रही सायकल किसी ने चलती ट्रेन से पार कर दी। अब इस मामले में रीवा से भोपाल तक हड़कम्प मचा है पर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

रीवा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुरवा पड़रिया गांव से आज विधानसभा अध्यक्ष गौतम की सायकल यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। देवतालाब से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार से अपने क्षेत्र में जन संपर्क के लिए सायकल यात्रा पर निकले हैं।

सात दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन देवतालाब में 31 अक्टूबर को होगा और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसके पहले इस यात्रा में उस सायकल के चोरी होने के कारण हड़कंप मच गया जिसे विधानसभा अध्यक्ष चलाकर गांवों में पहुंचने वाले थे।

बताया गया कि अध्यक्ष ने दो सायकल इसके लिए खरीदकर रखीं थीं। इसमें एक रीवा में और दूसरी भोपाल में थी। भोपाल की सायकल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था। इसी कारण कल जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो सायकल को भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए लाया गया। इस बीच भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से सायकल चोरी हो गई।


इसकी जानकारी मिलने पर बीना में विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन घटना की रिपोर्ट अध्यक्ष की ओर से दर्ज नहीं कराई गई है। विधानसभा अध्यक्ष के निज सचिव अवधेश तिवारी ने ट्रेन से सायकल चोरी होने की घटना की पुष्टि की है।

दूसरी ओर रीवा जीआरपी के प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि उन्हें भी सायकल चोरी होने की जानकारी दी गई है पर घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने से इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।


logoblog

Thanks for reading विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा शुरू होने से पहले चोरी हो गई सायकल

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment