Tuesday, October 19, 2021

CM शिवराजसिंह जोबट में आदिवासी भाइयों के साथ रात गुजारेंगे

  Anonymous       Tuesday, October 19, 2021

 Jobat (Aalirajpur) : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज जोबट उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने आए थे। लेकिन, वे वहां से वापस नहीं लौट रहे। वे भाबरा के नजदीक कबीरसेज गांव में आदिवासी भारचंद भूरिया के घर रात्रि विश्राम करेंगे। CM का रात्रि भोज भी इस आदिवासी परिवार के साथ उनके घर पर ही होगा। CM आदिवासियों के साथ रात में बैठकर करेंगे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। भारचंद भूरिया की पत्नी की पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। CM अपने श्रद्धा सुमन भी ज्ञापित करेंगे। बताया गया कि CM शिवराजसिंह गांव के घर पर खटिया पर ही विश्राम करेंगे।


logoblog

Thanks for reading CM शिवराजसिंह जोबट में आदिवासी भाइयों के साथ रात गुजारेंगे

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment