Jobat (Aalirajpur) : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज जोबट उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने आए थे। लेकिन, वे वहां से वापस नहीं लौट रहे। वे भाबरा के नजदीक कबीरसेज गांव में आदिवासी भारचंद भूरिया के घर रात्रि विश्राम करेंगे। CM का रात्रि भोज भी इस आदिवासी परिवार के साथ उनके घर पर ही होगा। CM आदिवासियों के साथ रात में बैठकर करेंगे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। भारचंद भूरिया की पत्नी की पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। CM अपने श्रद्धा सुमन भी ज्ञापित करेंगे। बताया गया कि CM शिवराजसिंह गांव के घर पर खटिया पर ही विश्राम करेंगे।
Copyright ©
Kolar News. All rights reserved.
No comments:
Post a Comment