Wednesday, October 20, 2021

DDLJ के 26 साल पूरे

  Anonymous       Wednesday, October 20, 2021

 नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) को रिलीज हुए आज 26 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर काजोल ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. काजोल (Kajol) ने फिल्म के 26 साल पूरे होने की खुशी में एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो फिल्म के आखिरी सीन का था, जिसमें सिमरन भागते हुए राज का हाथ पकड़कर ट्रेन में चढ़ जाती है.


काजोल को ट्वीट क

रना पड़ा महंगा

इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल (Kajol)  ने कैप्शन में लिखा, 'सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और हम अब भी सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.' काजोल का ये ट्वीट झट से वायरल हो गया और उन पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस बरस पड़े. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

 

logoblog

Thanks for reading DDLJ के 26 साल पूरे

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment