Thursday, October 14, 2021

टीम इंडिया ने T20 World Cup को लेकर किया बड़ा बदलाव

  Anonymous       Thursday, October 14, 2021

 टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बदलाव किया है. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, जबकि अक्षर पटेल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.  



टी-20 वर्ल्डकप को लेकर टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर को टी-20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों टीम  में शामिल कर लिया गया है. जबकि पहले से ही शामिल अक्षर पटेल को अब रिज़र्व प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया है. टीम इंडिया को 15 अक्टूबर से पहले ही वर्ल्डकप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी ICC को देनी थी.  

ये तब हुआ है जब हार्दिक पंड्या को लेकर संशय दिख रहा है, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आईपीएल में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है.  ऐसे में शार्दुल ठाकुर को 15 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में लाया गया है, जो तेज़ गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.  

टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी 

logoblog

Thanks for reading टीम इंडिया ने T20 World Cup को लेकर किया बड़ा बदलाव

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment