Thursday, October 7, 2021

Yami Gautam गंभीर और लाइलाज बीमारी की हुईं शिकार

  Anonymous       Thursday, October 7, 2021

 सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह किशोरावस्था से ही इस रोग से पीड़ित हो गई थी. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. एक्ट्रेस Yami Gautam ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी त्वचा को दिखाया और कई तस्वीरें शेयर किया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करते हुए Yami Gautam ने लिखा – ‘नमस्कार दोस्तों, मैंने हाल ही में कुछ फोटो के लिए शूटिंग की है. जब वे केराटोसिस-पिलारिस नामक मेरी त्वचा की स्थिति को छिपाने के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन (एक सामान्य प्रक्रिया) के लिए जाने वाली थीं, तो मैंने सोचा, कि मैं इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती. इसके साथ मैं सहज हूं.’


केराटोसिस पिलारिस एक ऐसी स्थिति है जो त्वचा पर खुरदुरे पैच और छोटे, मुंहासे जैसे धक्के बनाती है. यामी ने कहा, ‘मैंने आपके साथ अपनी सच्चाई साझा करने का साहस दिखाया है. मुझे अपने फॉलिकुलिटिस को एयरब्रश करने या अंडर-आई को चिकना करने या कमर को थोड़ा और आकार देने का मन नहीं था. मैं जैसी दिख रही थी वह बेहतर और सुंदर थी.’


logoblog

Thanks for reading Yami Gautam गंभीर और लाइलाज बीमारी की हुईं शिकार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment