Friday, November 12, 2021

15 नवंबर से फिर शुरु होगी 97 हजार आंगनवाड़ियाँ, मिलेगा गर्म भोजन

  Anonymous       Friday, November 12, 2021

 भोपाल: कोरोनाकाल में लंबे समय तक बंद रही प्रदेश की 84 हजार मुख्य आंगनबाड़ी और तेरह हजार मिनी आंगनबाड़ियां एक बार फिर 15 नवंबर से खुलने जा रही है।


कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ शुरु होंने वाली इन आंगनबाड़ियों में आइये, आंगनबाड़ी कार्यक्रम का आयोजन कर समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता पर आधारित विशेष ताजा गर्म भोजन तैयार कर बच्चों को परोसा जाएगा।

महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए एसओपी जारी की है।आंगनबाड़ियों में तीन से छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों को लाने के लिए स्थानीय जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट और स्थानीय परिस्थितियों के अनुरुप निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है।

आइये आंगनबाड़ी समारोह से आगाज-

सभी जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों की मौजूदगी में आइये आंगनबाड़ी थीम पर समारोह का आयोजन करते हुए इन्हें शुरु किया जाएगा। यहां स्थानीय खाद्य विविधता वाला गर्म भोजन तैयार कर परोसा जाएगा। पहले दिन के बाद प्रतिदिन पूर्व की भांति समय-सारणी अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जाएगा।

रेडी टू ईट की जगह गर्म भोजन-

कोविड संक्रमण काल में तीन से छह वर्ष के बच्चों को पूर्व में प्रदाय रेडी टू ईट सामग्री का वितरण स्थगित करते हुए बच्चों को ताजा नाश्ता एवं गर्म पका हुआ भोजन प्रदाय किया जाएगा।

65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश होगा वर्जित, मास्क होगा अनिवार्य-

आंगनबाड़ी केन्द्र के अंदर एवं बाहर आसपास की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं कोविड संक्रमण से बचाव की व्यवस्था रहेगी। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर, दो गज की दूरी जैसे सुरक्षात्मक उपायों का पालन भी किया जाएगा। 65 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रवेश वर्जित होगा। गर्भवती महिलाओं एवं दस वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु निर्देशानुसार गतिविधियों की प्राथमिकता के आधार पर कोविड से बचाव की सावधानियों का पालन करना होगा।

logoblog

Thanks for reading 15 नवंबर से फिर शुरु होगी 97 हजार आंगनवाड़ियाँ, मिलेगा गर्म भोजन

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment