Thursday, November 18, 2021

46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Priety Zinta

  Anonymous       Thursday, November 18, 2021

 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही बड़े पर्दे पर ना नजर आती हों. लेकिन आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के संग गुडन्यूज शेयर की है. 46 की उम्र में प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर प्रीति जिंटा ने इस बारे में बताया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा ने ये खुशखबरी (Preity Zinta Shared Good News) शेयर की चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई.


पति जीन गुडइनफ (Gene Goodneough) के संग फोटो शेयर हुए प्रीति जिंटा ने पोस्ट शेयर किया. इसी पोस्ट के जरिए उन्होंने जुड़वा बच्चों से जुड़ी गुडन्यूज फैंस संग साझा की है. प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चों में एक लड़का है और एक लड़की. लड़की का नाम प्रीति ने जिया गुडइनफ रखा है और बेटे का नाम जय गुडइनफ रखा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं. हालांकि अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है.


logoblog

Thanks for reading 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Priety Zinta

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment