Friday, November 19, 2021

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर AB de Villiers के संन्यास लेने पर emotional हुए Virat Kohli

  Anonymous       Friday, November 19, 2021

मुंबई :दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले का मतलब यह है अब वह IPL में भी नहीं खेलेंगे। क्रिकेट के ‘Mr 360 Degree’ के नाम से मशहूर डिविलियर्स पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।


उनके संन्यास लेने के बाद IPL में Royal Challengers, Bengaluru टीम के साथी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिल टूट गया है। डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। कोहली और डिविलियर्स काफी समय से IPL फ्रेंचाइजी RCB के लिए खेल रहे हैं और इसलिए डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद कोहली काफी emotional नजर आ रहे हैं।

कोहली ने अपने खास दोस्त डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे लिए यह दिल तोड़ने वाली खबर है। लेकिन मैं जानता हूं कि आपने हमेशा की तरह अपने और परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय लिया है। मैं हमेशा आप से प्यार करता रहूंगा।’ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘हमारे समय के बेस्ट खिलाड़ी और सबसे प्रेरणादायक व्यक्ति जिनसे मैं मिला हूं। मेरे भाई आपने जो क्रिकेट और आरसीबी के लिए किया है, उस पर आपको वाकई गर्व होना चाहिए। हमारा रिश्ता खेल से परे है और हमेशा ऐसा ही रहेगा।’

कोहली ने फेसबुक पर भी डिविलियर्स के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें महान खिलाड़ी बताया। भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान ने साथ ही कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा डि​विलियर्स को मिस करेगा। उन्होंने लिखा, ‘आपने आरसीबी को सब कुछ दिया है और मैं इसे दिल में जानता हूं। इस फ्रेंचाइजी और मेरे लिए आपके क्या मायने हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चिन्नास्वामी स्टेडियम आपको हमेशा मिस करेगा। मैं आपके साथ खेलने को मिस करंगा मेरे भाई। मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारा नंबर 1 फैन रहूंगा। G.O.A.T एबी डिविलियर्स।’

logoblog

Thanks for reading साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर AB de Villiers के संन्यास लेने पर emotional हुए Virat Kohli

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment