Monday, November 1, 2021

कोविड की सैंपल जांच बढ़ने से एक दिन में ही बढ़ गए कई पॉजिटिव केस

  Anonymous       Monday, November 1, 2021

 भोपाल।  दीपावाली के तैयारियों के चलते शहर में लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है, इसके चलते कोरोना के नए केसों में भी इजाफ ा होने लगा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ने पिछले 24 घंटे में ही16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 



हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा इंदौर में 8 केस मिले हैं। इसके बाद भोपाल, बालाघाट, सागर में दो-दो एवं धार व राजगढ़ में एक-एक केस मिले हैं। इसके साथ ही अब बढ़कर भोपाल में 35 वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 115 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले दिन 56655 कोविड सैंपल लिए गए। जबकि इसके एक दो दिन पहले तक 50 से 52 हजार के करीब सैंपल लिए जा रहे थे। यदि कोविड सैंपलिंग और बढ़ाई जाए तो नए केसों में और इजाफा हो सकता है।

logoblog

Thanks for reading कोविड की सैंपल जांच बढ़ने से एक दिन में ही बढ़ गए कई पॉजिटिव केस

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment