Monday, November 15, 2021

देश भर में लोग बना रहे बाल दिवस

  vishvas shukla       Monday, November 15, 2021

सोशल मीडिया पर #बेहतरकलबेहतर ज़िंदगी नाम से चल रही मुहिम

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के सबसे बड़े नेताओ में माने जाते है और उनके जन्म दिन  को देश में बाल दिवस के रूप में बनाया जाता है. कहा जाता है की बच्चों को लेकर उनके मन के बहुत प्रेम था और वे उनमे भारत का भविष्य देखते थे. इसी कारण उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन मुख्य तौर पर बच्चों पर केन्द्रित जआयोजन किए जाते है, स्कूल के कार्यक्रमों के लेकर सरकारी आयोजनो तक आज के दिन आयोजित किए जाते है.


इसी कडी में सोशल मीडिया भी अछूता नहीं है और सोशल मीडिया ऐप कू कर लोग #बेहतरकलबेहतर_ज़िंदगी नाम से हैश्टैग चला रहे है. इस हैश्टैग के ज़रिए लोग बाल जीवन की महत्वता समझा रहे है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर कल की माँग कर रहे है. ****_#बेहतर_कल_बेहतर_ज़िंदगी अगर बच्चों और  देश  का भबिस्य तभी बन  सकता है सभी धर्म जातपात ऊंचनीच त्यागकर मानबता का पाठ सिक्षा क़े साथ पढ़ाना जरूरी है बरना धर्मो के ठेके दार  एक  दूसरे  नफरत पैदा करते रहेगे****_#बेहतर_कल_बेहतर_ज़िंदगी अपना बेहतर कल बनाने आओ सँवारे उनका आज ,खुशहाल जिंदगी का उनकी फिर होगा सुखी आगाज |इसी में ख़ुशी है ,इसी में उसकी बंदगी ,आओ आज बनायें हम बच्चों की जिंदगी |नवाब मलिक की बेटी ने भी किया समर्थन 



महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और रंकपा नेता नवाब मलिक जो आजकल अपने बयानो को लेकर सुर्खियों में रहते है उनकी बेटी नीलोफर खान मलिक जो कि खुद एक सोशल वर्कर है उन्होंने भी इस हैश्टैग को अपना समर्थन दिया और सोशल मीडिया ऐप कू पर अपने विचार रखते हुए  कहा के- 

प्रिय बच्चों, परिस्थितियाँ कठिन रही हैं, फिर भी आप दृढ़ रहे हैं। माता-पिता के रूप में, हम आशा करते हैं और हर रोज आपकी रक्षा करना चाहते हैं और आपको बाहरी दुनिया के खतरों से बचाना चाहते हैं। नेताओं ने भी किया  याद


पंडित जवाहरलाल नेहरू के जनमदिन के अवसर पर सभी राजनैतिक पार्टियों ने उन्हें  याद किया और देश को बाल दिवस की शुभकामनाए दी. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Koo पर लिखा - देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार सभी बच्चों व प्रदेशवासियों को ’बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।


प्रत्येक बच्चे का उन्नयन @UPGovt की शीर्ष प्राथमिकता है।


आइए, आज हम सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने का प्रण लेकर ’बाल दिवस’ को सार्थकता प्रदान करें। ****देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार सभी बच्चों व प्रदेशवासियों को ’बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कू पर लिखा - सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई। बच्चों तुम देश के कर्णधार हो। शिक्षा व खेल समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ो। अपना लक्ष्य तय कर लो और उसे प्राप्त करने के पथ पर निकल पड़ो। एक सुंदर और सफल भविष्य तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है।

मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं: CM

सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई। बच्चों तुम देश के कर्णधार हो। शिक्षा व खेल समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ो। अपना लक्ष्य तय कर लो और उसे प्राप्त करने के पथ पर निकल पड़ो। एक सुंदर और सफल भविष्य तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है। मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं


logoblog

Thanks for reading देश भर में लोग बना रहे बाल दिवस

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment