Saturday, November 6, 2021

पंचायत चुनाव की घोषणा के इसी माह होने की सम्भावना

  Anonymous       Saturday, November 6, 2021

 Bhopal : MP में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो सकती है। नगरीय निकाय चुनावों में कानूनी उलझनों के कारण अड़चन आ रही है। चुनाव आयोग ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जिला पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पद पर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूचित करने के लिए कहा है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। सरकार भी पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार है।


खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव होने के बाद अब आरक्षण की प्रक्रिया होगी। इससे पहले ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। प्रदेश में 23912 पंचायत हैं। आयोग तीन चरणों में चुनाव की तैयारी कर रहा है। पहले चरण में 7527, दूसरे चरण में 7571 और तीसरे चरण में 8814 पंचायतों में मतदान होगा। जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव ईवीएम और सरपंचों का बैलेट पेपर से होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने राज्य सरकार से जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण का ब्यौरा मांगा है। अभी तक इस पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत अध्यक्ष के 52 पदों के लिए नवंबर में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करेगा।

प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार है। सरकार भी चाहती है पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव जल्द हों। पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हर जिले में स्टैंडिंग कमेटी का भी गठन कर दिया। इस कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे और जनपद CEO और जिले के SP इसके सदस्य होंगे। यह समिति आचार संहिता लगने से पहले बैठक कर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा करेगी।

logoblog

Thanks for reading पंचायत चुनाव की घोषणा के इसी माह होने की सम्भावना

Previous
« Prev Post

1 comment:

  1. Casino Game For Sale by Hoyle - Filmfile Europe
    › casino-games › casino-games › casino-games › casino-games Casino Game for sale by Hoyle on Filmfile Europe. Free shipping 출장안마 for most countries, https://octcasino.com/ no download required. Check 바카라 the worrione.com deals we have. nba매니아

    ReplyDelete