Tuesday, November 23, 2021

मुकेश अंबानी रिलायंस के उत्तराध‍िकार का महत्वाकांक्षी प्लान बना रहे हैं

  Anonymous       Tuesday, November 23, 2021

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बच्चों के बीच किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश खत्म करना चाहते हैं। यही वजह है कि वह दुनिया भर के अरबपतियों के उत्तराधिकार मॉडल पर मंथन कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ कारोबारी विवाद को देख चुके हैं। वैसे हालात भविष्य में पैदा ना हों, इसकी कोशिश रहेगी। वह होल्डिंग को एक ट्रस्ट में डालना चाहते हैं जो देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को नियंत्रित करेगी। इस ट्रस्ट में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चे- आकाश, ईशा और अनंत अंबानी की हिस्सेदारी होगी। इसके बोर्ड में ये सभी लोग शामिल होंगे। वहीं, बोर्ड में अंबानी परिवार के विश्वस्त लोग सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं। 


रिलायंस का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, रिटेल, ई-कॉमर्स के अलावा टेलीकॉम में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वर्तमान में मुकेश अंबानी सक्रिय रूप से कारोबार चला रहे हैं। वहीं, ईशा और आकाश अंबानी टेलीकॉम और रिटेल कारोबार को संभालने में लगे हुए हैं। हाल ही में अनंत अंबानी को भी रिलायंस ग्रुप की दो सोलर कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। 

logoblog

Thanks for reading मुकेश अंबानी रिलायंस के उत्तराध‍िकार का महत्वाकांक्षी प्लान बना रहे हैं

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment