Monday, November 8, 2021

'बेटा राजनाति में नहीं चला इसलिए अब बेटी को लाए हैं' - साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

  Anonymous       Monday, November 8, 2021

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है  और कहा है कि परिवार का एक व्यक्ति राजनीति में चल नहीं पा रहा इसलिए अब पुत्री को भी ले आए हैं जो नाटक नौटंकी में लगी हुई हैं.  सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने यह बयान भोपाल में वाल्मीकि समाज के परिचय सम्मेलन के दौरान दिया.   



मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'एक परिवार अभी हमें यूपी में देखने को मिला कि हमारे वाल्मीकि समाज के लिए उन्हे बड़ी पीड़ा हो गई. उस पीड़ा का और कोई कारण नहीं था. एक व्यक्ति जो राजनीति में चल नहीं पा रहा, तो उन्होने एक और प्रयास किया कि कांग्रेस में और कोई नेता तो बचा ही नहीं है. सिर्फ एक परिवार है जो कांग्रेस का नेतृत्व कर सकता है तो उन्होंने अपनी पुत्री को भी ला दिया जो कभी नाटक नौटंकी कर के कभी मंदिरो में जाती है तो कभी मस्जिद में जाती है कभी ईसाई बन जाती है.

लेकिन जब उनको वोट का ध्यान आता है तो दिखावा करने में भी यह पीछे नहीं हटते. मैं कहती हूं  कि सत्य जीवन क्यों नहीं जीते हो? इतने सालों के शासनकाल में क्यों उनको दलित किया गया, क्यों उनको उनके अधिकार नहीं दिए गए? अब मोदी जी की सरकार आ गई तो उन्हे तकलीफ होने लगी. महर्षि वाल्मीकि जी हमारे भगवान हैं, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस ने) कभी भगवान नहीं माना. अगर माना होता तो उन्हें आज दिखावा करने की ज़रूरत नहीं होती. 

logoblog

Thanks for reading 'बेटा राजनाति में नहीं चला इसलिए अब बेटी को लाए हैं' - साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment