Wednesday, November 17, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सिडनी संवाद' में ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर देंगे मुख्य भाषण

  Anonymous       Wednesday, November 17, 2021

सिडनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 9 बजे सिडनी संवाद में मुख्य भाषण देंगे. प्रधानमंत्री देश के प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति के विषय विचार व्यक्त करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आरंभिक भाषण देंगे. बता दें, सिडनी संवाद 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया गया है. ये ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान की एक पहल है. .


ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का भी होगा संबोधन

दरअसल, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजनेताओं, उद्दोग हस्तियों समेत सरकारी प्रमुखों का व्यापक चर्चा, नए विचार पेश करना है. साथ ही महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न अवसरों व चुनौतियों की सामान्य समझ विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए एक मंच सभी को लेकर आएगा. वहीं, इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समेत जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भी संबोधन होगा. 

क्वाड शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्कॉट मॉरिसन से हुई थी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने हिंद-प्रशांत सहित द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की थी. वहीं, इस बैठक से पहले दोनों ने फोन पर बातचीत की थी और उस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक पर बातचीत हुई थी.

logoblog

Thanks for reading प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सिडनी संवाद' में ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर देंगे मुख्य भाषण

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment