भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के दो करोड़ लोगों ने उनका जम्बूरी मैदान और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के शुभारंभ कार्यक्रम को लाइव देखा। पीएम मोदी ने जम्बूरी मैदान पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के बाद इन आयोजनों से जुड़े और राज्य सरकार की योजनाओं की शुरुआत की। प्रदेश के जनजातीय बहुल 89 विकासखंडों के अलावा सभी जिलों से आए दो लाख से अधिक लोग कार्यक्रम के साक्षी बने। जनजातीय गौरव दिवस प्रदेश की हर पंचायत में मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप (पीवीटीजी) शिक्षकों में से तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल भूमि-पूजन भी किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जिले के जनजातीय बहुल गाँव नरसिंहरूंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जा रही है।
जम्बूरी मैदान पहुंचने पर जनजातीय समाज के स्व-सहायता समूहों और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी देख रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए योद्धाओं की कर्मभूमि और बलिदान भूमि से लाई गई 75 स्थानों की मिट्टी के कलश भी पीएम को सौंपने का कार्यक्रम हो रहा है।
पीएम मोदी द्वारा आदिवासियों को बीमारी से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा गुजरात सरकार की तर्ज पर शुरू किए गए सिकल सेल मिशन का शुभारंभ कर रहे हैं। इस योजना में हीमोग्लोबिनोपैथी के जरिये उपचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस मिशन के अंतर्गत दो व्यक्तियों की जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्रदान कर मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश सिकल सेल उन्मूलन मिशन पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल प्रवास के दौरान आदिवासियों के लिए शुरू की गई राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को उनके घर तक राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा। यह राशन पहुंचाने का काम भी आदिवासी परिवारों के लोग ही गांव के भीतर करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राशन बाांटने वाले युवाओं को बैंक गारंटी देकर वाहन दिलाया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार भी मिल सके और आदिवासी परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने का भी काम हो सके। पीएम मोदी यहां कुछ युवाओं को वाहनों की चाबी सौंप रहे हैं। इस योजना पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment