Thursday, November 18, 2021

आनलाइन गांजा तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त

  Anonymous       Thursday, November 18, 2021

 भोपाल । देश सहित मध्य प्रदेश में आनलाइन व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही इसके दुरुपयोग होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भिंड के गोहद थाना क्षेत्र में आनलाइन माध्यम से गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। गोहद चौराहा पुलिस और साइबर की टीम ने 20 किलोग्राम गांजे के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा है। यह गांजा बाबू टैक्स कंपनी ने मंगाया था, जो अमेजन पर सेलर के तौर पर पंजीकृत है। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही मध्य प्रदेश में आनलाइन व्यापार को लेकर गाइड लाइन बनाई जाएगी। अमेजन कंपनी के अधिकारी यदि जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और ऐसा ही रहा तो फिर उन्हें पकड़कर लाएंगे।



भिंड के गोहद पुलिस और साइबर की टीम ने आनलाइन गांजा आपूर्ति के इस मामले को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित सूरज उर्फ कल्लू पवैया और बिजेन्द्र उर्फ पिंटू तोमर को हिरासत में लिया है। इनके पास बीस किलोग्राम गांजा मिला है। यह अमेजन के जरिये बुक करके मंगाया था, जो विशाखापट्टनम से भेजा गया था। गृहमंत्री ने बताया कि बाबू टैक्स कंपनी के माध्यम से गांजा बुलाकर अब तक 12 जगह पर आपूर्ति करने की बात सामने आई है। इसमें मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। अभी जांच चल रही है और यदि प्रमाण पाए गए तो अमेजन पर भी कार्रवाई करेंगे। मध्य प्रदेश में इस तरह की गतिविधि संचालित नहीं होने दी जाएगी। देश और प्रदेश में आनलाइन व्यापार करने को लेकर अभी कोई गाइड लाइन नहीं है। ऐसे तो कोई हथियार की भी आपूर्ति कर सकता है। यह बेहद गंभीर मामला है। इसे देखते हुए हमने तय किया है कि प्रदेश के अंदर आनलाइन व्यापार करने को लेकर गाइड लाइन बनाएंगे।

हबीबगंज थाने का नाम बदलने पर विचार

गृहमंत्री ने कहा कि हबीबगंज थाने का नाम परिवर्तन करने को लेकर प्रस्ताव आया है। इस पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है।


logoblog

Thanks for reading आनलाइन गांजा तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment