Monday, November 29, 2021

दक्षिण अफ्रीका से जबलपुर आई महिला आर्मी क्षेत्र में मिली

  Anonymous       Monday, November 29, 2021

 जबलपुर। दक्षिण अ‍फ्रीका से जबलपुर आई विदेशी महिला जबलपुर के ही आर्मी क्षेत्र में मिल गई है। उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। उसमें कोविड के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। जानकारी के अनुसार जबलपुर पहुंचने के बाद उसे सीएमएम में क्‍वारंटाइन किया गया था। महिला एडवांस लाजिस्टिक कोर्स की ट्रेनिंग लेने यहां आई है। वह दक्षिण अफ्रीका में आर्मी में पदस्‍थ है।


दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला का पता चल चुका है। जिला चिकित्सालय जबलपुर में पदस्थ डॉ विभोर हजारी एवं डॉ प्रियंक दुबे के अनुसार बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला आर्मी में कैप्टन हैं । वे यहॉं अपने देश की ओर से सेना द्वारा संचालित कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट (सीएमएम) में कोर्स करने करने आई हैं ।

डॉ हजारी के अनुसार जबलपुर आने के बाद वे दस दिन का आइसोलेशन (क्वारन्टीन) पूरा कर चुकी हैं । उन्होंने बताया कि महिला का आज सीएमएम जाकर मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ पाई गई हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं।

डॉ विभोर हजारी और डॉ प्रियंक दुबे की टीम ने बोत्सवाना की आर्मी में कैप्टन इस महिला का कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल भी लिया है, जिसे परीक्षण हेतु आईसीएमआर भेजा जा रहा है । ओ एल खुमो नाम की 34 वर्षीय इस महिला को बोत्सवाना में कोरोना की वैक्सीन भी लग चुकी है।

यह है मामला: साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना शहर निवासी एक महिला एयर इंडिया के विमान से 18 नवंबर को दिल्ली से जबलपुर पहुँची थी। जबलपुर आने के बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल पा रहा है। महिला की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी हैं। शहर स्थित होटलों में उसके बारे में पतासाजी की जा रही है। जबलपुर से लगे पड़ोसी जिलों के पर्यटन स्थलों व वन विहार में भी अलर्ट भेजा गया है। 34 वर्षीय इस महिला के जबलपुर आने का पता तब चल पाया जब भोपाल से उसके संबंध में पूछताछ शुरू हुई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली में विदेशी स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही विदेशी नागरिक को जबलपुर तक आने की अनुमति दी गई होगी, इसलिए कोरोना के बोत्सवाना वेरिएंट को लेकर जबलपुर में फिलहाल भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने कहा कि शासन के निर्देश पर विदेशी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने कहा कि 18 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से डुमना पहुंचने वाले सभी फ्लायर्स से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक होने पर सभी की जांच की जाएगी।

logoblog

Thanks for reading दक्षिण अफ्रीका से जबलपुर आई महिला आर्मी क्षेत्र में मिली

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment