Tuesday, November 9, 2021

विराट कोहली ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

  Anonymous       Tuesday, November 9, 2021

नई दिल्ली : विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नामीबिया के खिलाफ विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला। इसी के साथ उन्होंने धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी की। वो धोनी के बाद बतौर टीम कप्तान टीम इंडिया के लिए 50 टी-20 खेलने वाले दूसरे वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं वो धोनी के बाद टीम इंडिया के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने भारत की तरफ से  50 टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है।  विराट कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वो  वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे। कोहली ने टॉस के बाद संकेत दिए कि रोहित शर्मा टी-20 की कप्तानी संभाल सकते हैं। विराट ने टॉस के बाद कहा कि मेरे लिए टीम को लीड करना सम्मान की बात है। मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है। टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है। जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं।


विराट ने भारत की 50 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से उन्हें 30 मैचों में जीत मिली जबकि 16 मैचों में हार मिली।  दो मैच टाई रहे जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के ही खत्म हुए। कप्तान के तौर पर कोहली ने  50 मैचों में 1570 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 फिफ्टी जड़ी। टी-20 में भारत की तरफ से सर्वाधिक 72 मैचों में धोनी ने कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने 41 जीते और 28 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आज के मैच की बात करें तो भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में  एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।  भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 रन और केएल राहुल ने नाबाद 54 रन बनाए।

logoblog

Thanks for reading विराट कोहली ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment