Sunday, November 14, 2021

यूजीसी अध्यक्ष के लिए किस्मत अजमाने में लगे वरिष्ठ शिक्षाविद

  Anonymous       Sunday, November 14, 2021

 इंदौर । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में नए अध्यक्ष को चुनने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंदौर-भोपाल और ग्वालियर से कई वरिष्ठ शिक्षाविदों व प्राध्यापक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने अपना-अपना बायोडाटा भेजा है। वैसे शिक्षा मंत्रालय ने 30 नवंबर तक आवेदन मांगे है, जिसमें आवेदक की उम्र 60 साल से कम की उम्र सीमा रखी है। इसके चलते कुछ आवेदकों के बायोडाटा स्क्रटूनी में ही बाहर हो सकते हैं|



वहीं इन दिनों सर्च कमेटी के सदस्यों का गठन किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक उन आवेदकों पर विचार नहीं किया जाएगा, जिनके खिलाफ कोई विभागीय जांच या फिर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो। हालांकि वर्तमान अध्यक्ष डा. डीपी सिंह का दिसंबर में कार्यकाल पूरा होने वाला है। डा. सिंह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति भी रह चुके है। दिसंबर पहले सप्ताह में प्रो. सिंह 65वें साल में प्रवेश करेंगे। इस लिहाज से उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। उनके पद छोड़ने से पहले शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


नियमानुसार कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा। इसके लिए आयु सीमा निर्धारित कर दी। 60 साल से कम उम्र वालों को आवेदन करने पर जोर दिया है, क्योंकि मंत्रालय ने पांच साल का कार्यकाल रखा है। ताकि 65 वर्ष की आयु तक कार्यकाल पूरा हो सके। मंत्रालय ने बायोडाटा की सॉफ्ट कापी ई-मेल से भेजने के लिए निर्देश दिए है। अध्यक्ष के लिए कुछ मानक तय कर रखे है, जिसमें नवचार, कुशल नेतृत्व, शिक्षा व शोध में उत्कृष्ठ कार्य, संस्थान निर्माण में गतिशील, विचार केंद्रीत नेतृत्व आदि शामिल है।

logoblog

Thanks for reading यूजीसी अध्यक्ष के लिए किस्मत अजमाने में लगे वरिष्ठ शिक्षाविद

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment