Sunday, November 7, 2021

टीकाकरण बैठक में न पहुंचने पर CMO सहित 4 अधिकारियों को नोटिस

  Anonymous       Sunday, November 7, 2021

 छतरपुर: कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने नौगांव तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक कर 100 फीसदी वैक्सीनेशन और लोगों को दूसरा डोज लगाए जाने को लेकर कार्ययोजना बनाई। वहीं, इस बैठक में बिना सूचना हरपालपुर सीएमओ शीतल भलावी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नौगांव अनिल नामदेव व महाराजपुर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नेहा जैन व फूड इंस्पेक्टर ऋषि शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने कहा कि पात्र व्यक्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे कर 100 फीसदी वैक्सीनेशन कराया जाये। उन्होंने सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने और लक्ष्य को आगामी 31 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा कि ग्राम और वार्ड स्तर पर दल गठित कर टीकाकरण कराया जाए। जो व्यक्ति शेष रह गये हैं उनकी पहचान कर वैक्सीन लगाएं।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामवार एवं वार्डवार दल गठित कर दल के सदस्य वैक्सिनेटर ,बेरिफायर, एम पी डब्ल्यू, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर सर्वे करेंगे तथा टीकाकरण को शेष रह गये व्यक्तियों की पहचान कर उनको कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाएंगे।

logoblog

Thanks for reading टीकाकरण बैठक में न पहुंचने पर CMO सहित 4 अधिकारियों को नोटिस

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment