Tuesday, November 16, 2021

SAS से IAS और SPS से IPS के लिए एक माह के भीतर होगी DPC

  Anonymous       Tuesday, November 16, 2021

 भोपाल:मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए डीपीसी की डेट इसी हफ्ते तय हो जाएगी। एक माह के भीतर डीपीसी होंने की संभावना है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसर इस डीपीसी के बाद आईएएस बनेंगे वहीं राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसर आईपीएस बन जाएंगे। यूपीएससी ने इस सप्ताह डीपीसी की डेट फाइनल करने के संकेत राज्य सरकार को दिए है।


सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था इस पर संघ लोक सेवा आयोग इसी सप्ताह डीपीसी की डेट फाइनल करके राज्य सरकार को सूचना भेजने वाला है।

वर्ष 2021 में राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों को पदोन्नत कर आईएएस बनाया जाएगा। 18 पदों के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के 94 से 2000 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।। वहीं गृह विभाग ने आईपीएस के 11 पदो के लिए राज्य पुलिस सेवा के वर्ष 95-96 के 33 अफसरों के नाम आईपीएस प्रमोट किए जाने के लिए हो रही डीपीसी के लिए प्रस्तावित किए है।

आईएएस के लिए इनके नामों पर होगा विचार- आईएएस में पदोन्नति के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 94 से 2000 तक के बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। 94 बैच के विवेक सिंह और 95 बैच के पंकज सिंह के नाम भी विचार के लिए रखे जाएंगे। दोनो को जांच के चलते पिछले साल मौका नहीं मिल पाया था। इसके अलावा

सुधीर कोचर,रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश वैद्ध जयेन्द्र कुमार विजयवत,, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देब,नियाज अहमद खान, नीतू माथुर, मनोज मालवीय, अंजू पवन भदौरिया और जमुना भिडे।

आईपीएस के लिए इनके नामों पर होगा विचार- राज्य पुलिस सेवा के अनिल मिश्रा और देवेन्द्र कुमार सिरोलिया को इस बार भी जांच के कारण मौका नहीं मिलेगा वहीं 95-96 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर

प्रकाशचंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रचना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोज सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन को आईपीएस अवार्ड हो सकता है।

logoblog

Thanks for reading SAS से IAS और SPS से IPS के लिए एक माह के भीतर होगी DPC

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment