तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की कास्ट हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो में पहुंची। जहां अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती की। जब तारक मेहता की टीम केबीसी (KBC) के सेट पर थीं। वहां उन्होंने स्वर्गीय घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) उर्फ नट्टू काका (Nattu Kaka) और कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) उर्फ डॉक्टर हाथी (Dr Haathi) को याद किया।
दरअसल शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक सबसे पहले गेम खेलने के लिए हॉट सीट पर बैठे थे। पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से अपने लिए लड़की ढूंढने की भी विनती की। उन्होंने बिग बी को अपना बायोडाटा भी दिया। इसके बाद तारक मेहता टीम ने शो से जुड़ी कुछ यादें शेयर की। खासतौर पर उन लोगों को याद किया जो इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।
बाघा (Bagga) का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने घनश्याम नायक और कवि कुमार आजाद को याद किया। कहा, हम ये प्रार्थना करते हैं कि नट्टू काका और डॉक्टर हाथी जहां कहीं भी होंगे। हमें देख रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे होंगे, ताकि हम ऑडियंस का मनोरंजन कर सके। शो आगे भी अच्छा चलता रहे।
बबीता के पति मिस्टर अय्यर का रोल निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) ने भी डॉक्टर हाथी और घनश्याम नायक को याद किया। पूरी कास्ट दोनों कलाकारों को याद करते हुए बेहद इमोशनल हो गई। इसके बाद प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) बताते हैं कि हमने अपने मेकअप मैन आनंद भाई परमार को भी खो दिया। इसके अलावा प्रोडक्शन टीम को दो सदस्य का भी देहांत हो गया, जो पहले दिन से हमारे साथ जुड़े थे।
No comments:
Post a Comment