Thursday, December 30, 2021

देश में ओमिक्रोन के मामले एक हजार के पार, अब तक 22 राज्‍यों में फैला संक्रमण

  Anonymous       Thursday, December 30, 2021

 देश में कोरोना वायरस का वैरियंट ओमिक्रोन अब बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है। इसके संक्रमण की गति अब घातक हो गई है। ओमिक्रोन अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। एजेंसियों से प्राप्‍त रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में अब तक ओमिक्रोन के 1100 से ज्‍यादा मामले मिल चुके हैं। गुरुवार को महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्‍यादा 198 मामले सामने आए। अकेले मुंबई में 190 मामले सामने आए हैं। ओडिशा में पांच नए मामले दर्ज किए गए। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि ओमिक्रोन से संक्रमित 320 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बुधवार को इसकी चपेट में आने वाला पंजाब 23वां राज्य बना। दुनिया में 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्‍यादा मामले और कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।


कोरोना के 13,154 नए मामले

इसके अलावा भारत में एक दिन में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है।


logoblog

Thanks for reading देश में ओमिक्रोन के मामले एक हजार के पार, अब तक 22 राज्‍यों में फैला संक्रमण

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment