Tuesday, December 7, 2021

लोकसभा में बोले राहुल गांधी, पंजाब सरकार ने 400 किसानों को दिया मुआवजा, केंद्र सरकार को घेरा

  Anonymous       Tuesday, December 7, 2021

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में किसान मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कृषि कानून आंदोलन में मारे गए कृषकों को मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और किसानों से माफी मांगी। पीएम ने अपनी गलती को स्वीकार किया। राहुल ने कहा, 'जब केंद्रीय कृषि मंत्री से पूछा गया कि आंदोलन में कितने किसान मारे गए।' उन्होंने कहा कि उनके पास कोई डेटा नहीं है।


राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। उनमें से 152 को रोजगार भी प्रदान किया। मेरे पास लिस्ट है। हमने हरियाणा के 70 किसानों की एक और सूची बनाई है। आपकी सरकार कहती है कि आपके पास उनके नाम नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक दिया जाए।' उन्हें मुआवजा और नौकरी भी दी जाए।


logoblog

Thanks for reading लोकसभा में बोले राहुल गांधी, पंजाब सरकार ने 400 किसानों को दिया मुआवजा, केंद्र सरकार को घेरा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment