Monday, December 20, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने की विभिन्न सीईओ के साथ बैठक, अर्थव्यवस्था के लिए मांगे सुझाव

  Anonymous       Monday, December 20, 2021

केंद्रीय बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग दिग्गज कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ वार्ता की। बैठक में शामिल होने वाले सीईओ बैंकिंग, बुनियादी ढांचा, ऑटोमोबाइल्स, टेलीकॉम, उपभोक्ता वस्तुओं, टेक्सटाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, हॉस्पिटैलिटी, प्रौद्योगिकी, हेल्थकेयर, अंतरिक्ष और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के थे।

 इस दौरान पीएम ने उनसे अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे और विचार जाने। प्रधानमंत्री मोदी आगामी बजट सत्र से पहले निजी क्षेत्र से सुझाव जानने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कारोबारी सुधारों और व्यापार को आसान बनाने के मुद्दों पर प्रमुख निजी इक्विटी व उद्यम पूंजी फर्मों के साथ चर्चा की थी। 

निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी फर्मों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सरकार की ओर से सुधारों को लाने के लिए, अनावश्यक अनुपालन बोझ कम करने के लिए और पीएम गतिशक्ति जैसे भविष्य की पहलों की संभावनाओं पर चर्चा की थी। उन्होंने भारत में जमीनी स्तर पर हो रहे इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा दिए जाने का भी उल्लेख किया था।

राजेश गोपीनाथन, CEO और MD, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कहा कि अनुसंधान, नवाचार पर उनका फोकस है। क्षमता में उनका विश्वास है कि भारत को और आगे बढ़ना है। उन्होंने एक बहुत स्पष्ट विजन रखा कि हर उद्योग में, हर क्षेत्र में शीर्ष 5 में हमें होना चाहिए, संभव हो तो नंबर एक। शीर्ष नेतृत्व से इस तरह की बातें देश को वर्तमान सफलता से आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करेंगी।

मल्लिका श्रीनिवासन, सीएमडी, ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट्स लिमिटेड ने कहा कि आज पूरी चर्चा इसी मुद्दे पर थी कि भारत को आगे कैसे लिया जाए। उनके विजन, विश्वास और सोच ने हम सभी को विश्वास से भर दिया कि आने वाले दशक में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा। 

केनिची आयुकावा, एमडी-सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि PM मोदी के पास भारत के लिए भव्य विजन है। उद्योग जगत भारत को एक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकांश विदेशी निवेशक भारत में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की नीतियों पर भरोसा है।


विनीत मित्तल, अध्यक्ष, अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि उनका सपना सभी क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों को दुनिया भर में शीर्ष 5 में देखना है। सरकार इसके लिए सभी जोखिम उठाने, एक मंच और सही वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक बहुत अच्छी प्रेरणादायक चर्चा थी।

सुमंत सिन्हा, अध्यक्ष एवं एमडी, रीन्यू पावर ने कहा कि पीएम के साथ बातचीत दिलचस्प और उत्साहजनक रही। उन्होंने हमें 2 घंटे तक सभी मुद्दों और समस्याओं और उन अवसरों के बारे में सुना, जिनके बारे में हम जैसे कॉरपोरेट बात करते हैं। उन्होंने भारत में अवसरों और उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात की।

उदय कोटक, एमडी-सीईओ, कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि भारतीय उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के लिए बिना किसी डर के बड़े पैमाने के बारे में सोचने का समय आ गया है। भारत की क्षमता को लेकर उत्साहित हूं।

अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन प्रीता रेड्डी ने कहा कि मैं एक हेल्थ केयर वर्कर के रूप में कोविड के दौरान सरकार द्वारा किए काम को जानती हूं। मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है। आयुष्मान भारत योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने हमें धैर्यपूर्वक सुना।

रितेश अग्रवाल, CEO, Oyo ने बताया कि मुझे खुशी है कि भारत ने 2016 में प्रधानमंत्री के निर्देशन में स्टार्ट-अप की राह पर चलना शुरू किया। भारत में आज 79 यूनिकॉर्न हैं और ये तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। PM ने हमें बताया कि भारत को हर उद्योग में दुनिया की शीर्ष 5 रैंकिंग में कैसे लाया जाए।

मध्य एशियाई देश हमारे लिए बहुत अहम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत अपने विस्तारित पड़ोस के अपने हिस्से के तौर पर मध्य एशियाई देशों के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को बहुत महत्व देता है। प्रधानमंत्री ने यह बात कजाकिस्तान, किरग्जि गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ एक संयुक्त मुलाकात के दौरान कही थी।

आपसी संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर

इस बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में सभी मध्य एशियाई देशों और उसके बाद कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिज गणराज्य की अपनी यात्राओं को भी याद किया। उन्होंने इस दौरान आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया।

पुतिन ने की मोदी से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति पुतिन की हाल की भारत यात्रा के दौरान चर्चा किए गए कुछ मुद्दों पर बातचीत की। 


logoblog

Thanks for reading प्रधानमंत्री मोदी ने की विभिन्न सीईओ के साथ बैठक, अर्थव्यवस्था के लिए मांगे सुझाव

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment