Friday, December 3, 2021

दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने जमाया अपना चौथा टेस्ट शतक,

  Anonymous       Friday, December 3, 2021

 भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बेहतरीन शतक जमाया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए मैच के पहले दिन मयंक ने ना सिर्फ टीम इंडिया की पारी संभाली, बल्कि अपने शतक से आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया। मयंक के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक है। वैसे, टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मयंक अग्रवाल के प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने को लेकर भी संदेह था, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे मयंक ने एक जुझारू पारी खेलते हुए शतक बनाया और अपने चयन को सही साबित किया। इस शतक के लिए मयंक ने 196 गेंद खेलीं, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी जमाये।


मयंक ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 80 और चौथे विकेट के लिए श्रेयस अग्रवाल के साथ भी 80 रनों की साझेदारी की। इनके शतक की मदद से टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिये हैं। इससे पहले शुभमन गिल ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाये थे। लेकिन विरोट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गये। भारतीय पारी एक छोर से लड़खड़ाती दिख रही थी, तो दूसरे छोर को मयंक अग्रवाल ने संभाले रखा। श्रेयस अय्यर जमने की कोशिश कर ही रहे थे कि 18 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गये। फिलहाल मयंक अग्रवाल और वृद्धिमान साहा क्रीज पर जमे हुए हैं।

logoblog

Thanks for reading दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने जमाया अपना चौथा टेस्ट शतक,

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment