इंदौर। मोबाइल पर बात करने को लेकर जूनियर-सीनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में तीखी बहस होने के बाद शिक्षकों ने बीच-बचाव किया। विद्यार्थियों में समझौता करवा दिया। मगर निजी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सीनियर्स ने एक जूनियर छात्र की पिटाई कर दी।मामला बाणगंगा थाने तक पहुंच गया है। जूनियर छात्र रैंगिंग को लेकर सीनियर्स छात्रों पर आरोप लगा रहा है। जबकि विवि प्रबंधन ने रैंगिंग की घटना से इनकार किया है। उनके मुताबिक विद्यार्थियों का आपसी झागड़ा बताया जा रहा है।
मामला सांवेर रोड स्थित ओरिएंटल निजी विश्वविद्यालय से जुड़ा है। बीफार्मा सेकंड ईयर के छात्र शुभम का फाइनल ईयर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से विवाद हुआ। शुभम के मुताबिक सोमवार शाम को मित्र से मोबाइल पर बात कर रहा था। विवि परिसर में कुछ सीनियर्स छात्रों ने मुझे टोका। मैंने तुरंत मोबाइल बंद कर दिया।
इस बीच थोड़ी बहस हुई। ये देखकर विवि के शिक्षक और डीन भी वहां आ गए। उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता कराया। थोड़ी देर बाद शुभम अपने दो मित्रों के साथ घर जा रहा था। उस दौरान फिर सीनियर छात्रों ने रोका। फिर विवाद हुआ और मुझे डंडे से मारने लगे। हाथ-पैर में चोट आई।
निजी विवि के संचालक गौरव ठकराल ने कहा कि विवाद को लेकर शिक्षकों से जानकारी मिली है। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच आपसी विवाद होना बताया है। बुधवार को विवि पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की जाएगी। वैसे अभी रैंगिंग से जुड़ा मामला नहीं है। वे बताते है कि अगर रैंगिंग होना साबित होता है तो विवि प्रशासन निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगा।
No comments:
Post a Comment