Tuesday, December 7, 2021

हम मध्य प्रदेश में एमएसएमई का जाल बिछाना चाहते हैं-सीएम शिवराज

  Anonymous       Tuesday, December 7, 2021

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर बड़े उद्योगों का स्वागत है, साथ ही हम प्रदेश की धरती पर एमएसएमई का जाल बिछाना चाहते हैं। इससे तेजी से रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। यदि देश को आत्मनिर्भर बनाना है, तो राज्यों को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। हमने मध्य प्रदेश के लिए एक रोड मैप तैयार कर प्राथमिकताएं तय कर दी है। हमने आत्म‍ निर्भर मध्य प्रदेश के लिए चार प्रमुख स्तंभ तय किए हैं, जिसमें पहला है इंफ्रास्ट्रक्चर। हम यहां अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। चाहे रोड कनेक्टिविटी हो या एयर कनेक्टिविटी, हम अधोसंरचना पर काम कर रहे हैं। दूसरा स्तंभ है गुड गवर्नेंस। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए तीसरा स्तंभ है स्वास्थ्य और शिक्षा। चौथा स्तंभ है अर्थव्यवस्था और रोजगार। हम देखें तो अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए पहले दो स्तंभ यानी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और गुड गवर्नेंस मुख्य आधार है।

सीएम शिवराज को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण संचालनालय, ब्रिगेडियर अरुण सहगल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए प्रतिवर्ष 7 दिसंबर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज,प्रतीक ध्वज वितरित किए जाते हैं। वितरण द्वारा संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण व पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएं संचालित की जाती हैं। देश में यह दिवस 1949 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।

logoblog

Thanks for reading हम मध्य प्रदेश में एमएसएमई का जाल बिछाना चाहते हैं-सीएम शिवराज

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment