Saturday, December 25, 2021

सीएम शिवराज ने इंदौर में किया स्वच्छता वीरों का सम्मान

  vishvas shukla       Saturday, December 25, 2021

 इंदौर । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान अंबर गार्डन में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में शामिल हुए। समारोह में सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले 36 नगरीय निकायों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने इंदौर नगर निगम की टीम, भोपाल निगम, देवास नगर निगम, उज्जैन नगर निगम, सिंगरौली नगर निगम, बुरहानपुर नगर निगम टीम को सम्मानित किया। इंदौर को 5 करोड़, भोपाल को 1करोड़ देवास को 1 करोड़ रुपए की राशि उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली, बुरहानपुर, धार को 50-50 लाख की राशि दी गई। खंडवा, सागर, नवगांव, दमोह, सिवनी, बड़नगर, मुंगावली, सहित अन्य नगरीय निकाय को 25-25 लाख की राशि दी गई। इंदौर को सर्वश्रेष्ठ राज्य संभाग के पुरस्कार से भी नवाजा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान स्वच्छता मित्रों के साथ संवाद भी किया।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले भोपाल में होने वाला था। मैंने कहा, यह कार्यक्रम इंदौर में किया जाए। अगर भोपाल को यह कार्यक्रम करवाना है तो इंदौर से स्वच्छता में मुकाबला करें। आइडीए के नए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा मंच से नीचे बैठे थे, सीएम ने उन्हें मंच पर बुलाकर बैठाया। उन्होंनें कहा कि इंदौर स्वच्छता में छक्का मारेगा, इंदौर के लोगों के स्वभाव में स्वच्छता है।

सीएम शिवराज ने कहा मैं प्रदेश के 407 शहरों को बदलना चाहता हूं

सीएम शिवराज ने कहा कि स्वच्छता सीखना है तो इंदौर से सीखो। मध्य प्रदेश स्वच्छता में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर में आने के लिए सभी प्रयास करें। प्रदेश के लोग स्वच्छता को चुनौती के रूप में ले। अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया। पहले लोग केला खाया छिलका फेका, पान खाया और थूक दिया, अपना घर साफ किया और कचरा बाहर पटक दिया। मोदी जी के संकल्प से स्वच्छता का सपना साकार हुआ। अब इंदौर में लोग चाकलेट खा रैपर जेब में रखते हैं। सोच बदल गई है। सीएम बोले हर शहर साल में एक बार अपना जन्मदिन मनाएं, शहर को सजाओ, विशिष्ट लोगो को बुला सम्मानित करें। ऐसे लोगो बुला शहर के विकास में सहयोग देने का संकल्प दिलवाए। मैं प्रदेश के 407 शहरों को बदलना चाहता हूं। केवल सरकारें शहर को बदल नहीं सकती जब तक जनता साथ न हो। मध्य प्रदेश को नंबर 1 देशभर में बनाना है!

इंदौर में स्वच्छताकर्मियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

सीएम शिवराज ने इंदौर की जनता ने अद्भुत रिकार्ड बनाया है। स्वच्छता के मामले में इंदौर देश नहीं दुनिया की प्रेरणा बन गया है। इंदौर की जनता, प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी और स्वच्छताकर्मियों को बधाई। स्वच्छताकर्मियों को 10-10 हजार रुपये की सम्मानित भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

logoblog

Thanks for reading सीएम शिवराज ने इंदौर में किया स्वच्छता वीरों का सम्मान

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment