Friday, January 7, 2022

PM की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्रालय की कार्रवाई, SSP से पूछताछ, 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

  vishvas shukla       Friday, January 7, 2022

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केन्द्र सरकार ने गंभीरता के कार्रवाई शुरु कर दी है। इस बारे में गृह मंत्रालय की टीम ने बठिंडा के SSP से पूछताछ की। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की तरफ से एसएसपी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, और पूछा गया था कि ऐसी चूक कैसे हुई। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने राज्य के पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय सहित एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को भी फिरोजपुर तलब किया है। वहीं, इस मामले में फिरोजपुर जिले के कुलगारी पुलिस थाने में 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत FIR दर्ज की गई है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने जिन अधिकारियों को तलब किया है, उनमें डीजीपी एस चट्टोपाध्याय के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जी नागेश्वर राव, एडीजीपी जितेंद्र जैन, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) पटियाला मुखविंदर सिंह चिन्ना, फिरोजपुर उप महानिरीक्षक इंद्रबीर सिंह और फरीदकोट के डीआईजी सुरजीत सिंह का नाम शामिल हैं। इनके अलावा फिरोजपुर और बठिंडा के उपायुक्त समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया है।

5 जनवरी को पीएम मोदी को पंजाब दौरे पर फिरोजपुर जाना था। लेकिन रास्ते में किसानों के प्रदर्शन की वजह से एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला रुक गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा। जानकार इसे सुरक्षा में भारी चूक मान रहे हैं। अगर किसी फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक रुक जाए, तो यह न केवल चिंता की बात है, बल्कि गंभीर लापरवाही भी है।

logoblog

Thanks for reading PM की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्रालय की कार्रवाई, SSP से पूछताछ, 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Previous
« Prev Post

1 comment:

  1. bet365 Link Alternatif Link Alternatif - Thakasino
    bet365 Link Alternatif Link Alternatif dafabet Link Alternatif Link Alternatif Link Alternatif Link Alternatif Link Alternatif ラッキーニッキー Link Alternatif Link Alternatif Link Alternatif Link 샌즈카지노 Alternatif

    ReplyDelete