Sunday, May 2, 2021

खेला होबे:- ‘दीदी ओ दीदी’ फेल तो 'धोती पहनने वाले मोदी' का विजय प्रदर्शन

  Kolar News       Sunday, May 2, 2021


'खेला होबे' यानी 'खेल होगा' पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एक नारा जो अब पुरे देश में एक जादू कथन बन गया है, आज आये चुनाव के नतीजों ने साफ़ कर दिया है कि आठ चरणों में महीने भर से ज़्यादा चले चुनावी खेल में ममता और टीएमसी भारी जीत ने तो पुरे देश 'खेला होबे' ही सोशल मिडिया पर ट्रेड हो गया है. वही, 'अबकी बार....'  पार वाले नारे के साथ अपनी पूरी ताक़त और संसाधनों के साथ सत्ता हासिल करने के लक्ष्य के साथ हर राज्य में चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी अपनी मंज़िल की आधी दूरी भी नहीं तय कर सकी है.बीजेपी में अब इस हार का ठीकरा केंद्रीय नेतृत्व पर फोड़ा जाने लगा है. पश्चिम बंगाल में इस साल की शुरुआत से ही बीजेपी ने जिस आक्रामक तरीक़े से टीएमसी सरकार पर हमले के साथ बड़े पैमाने पर चुनाव अभियान छेड़ा था उससे बंगाल में कांटे की टक्कर की उम्मीद देश के सामने जागी थी. पर पश्चिम बंगाल में चुनावी झटके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह मातम मना रहे होंगे या असम में दोबारा सत्ता में लौटने के आसार पर इत्मीनान की साँस ले रहे होंगे? केरल में एलडीएफ़ और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन के कार्यकायर्ता भी जश्न की तैयारी में जुटे हैं. वही चुनावी रण में मोदी के जोश और ‘दीदी ओ दीदी’ से लेकर ममता बनर्जी की टांग पर प्लास्टर तक की घटना ने बीजेपी समर्थकों के बीच ये उम्मीद जगा दी थी कि विजय उसी की होगी, उस परिपेक्ष्य में देखें तो पार्टी के बड़े नेताओं के घरों में अब मायूसी छाई होगी. केरल में 'धोती पहनने वाले मोदी' पिनराई विजयन ने अपने नेतृत्व में सीपीएम की अगुवाई वाले वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ़) को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई है. देश में राज्यों से आये परिणाम कांग्रेस के लिए एक सबक बन गए है अब तो उनकी ही पार्टी से आवाज उठने लगी है यदि हम (कांग्रेसी) मोदी की हार में ही अपनी खुशी ढूंढते रहेंगे, तो अपनी हार पर आत्म-मंथन कैसे करेंगे. बीजेपी के लिए ये ख़ुशी की बात है की उनके प्रदर्शन ने पश्चिम बंगाल, असम में वाम पार्टियों को कमजोर कर दिया है.  
logoblog

Thanks for reading खेला होबे:- ‘दीदी ओ दीदी’ फेल तो 'धोती पहनने वाले मोदी' का विजय प्रदर्शन

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment