Tuesday, May 18, 2021

आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने पर अस्पताल की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को

  Kolar News       Tuesday, May 18, 2021

भोपाल, आरटीआई कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हो रहे महंगे इलाज सहित आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को कर दी गयी है। अजय पाटीदार ने पूर्व में भी PMO को कई शिकायतें भेजी है जिन पर PMO ने संज्ञान लिया है। शिकायत में चिरायु पर कई आरोप लगाये गये है। उन्होंने बताया है आम जनता चिरायु की लूट और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से परेशान है । राज्य शासन का चिरायु पर किसी प्रकार का नियंत्रण नही है। पत्र के माध्यम से PMO से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। कोरोना काल मे चिरायु में हुई मौतो की जाँच कराने का भी आग्रह शिकायत में किया गया है।





logoblog

Thanks for reading आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने पर अस्पताल की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को

Previous
« Prev Post

1 comment:

  1. जिस तरह से लिस्ट में नाम रहने के बावजूद भी आयुष्मान कार्ड धारकों को बुरी तरह दुत्कार कर अस्पताल से निकाला गया है उससे आयुष्मान कार्ड की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है इसलिए शासकीय योजनाओं को नकारने वाले संस्थान पर कानूनी कार्यवाही हेतु प्रावधान होना चाहिए।

    ReplyDelete