Monday, May 17, 2021

कोरोना काल में गायब रहने का आरोप लगाने वाले संवैधानिक अपराधी: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

  Kolar News       Monday, May 17, 2021


लम्बे समय तक अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहकर विवादस्पद बयानों के साथ वापसी करने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब कोरोना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रोज़ाना गौमूत्र का अर्क लेने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है. बयान जारी होते ही सोशल मीडिया में उबाल आगया एक आलोचक ने तो कहा दिया “तो सरकार गौमूत्र सप्लाई करने की जगह वैक्सीन पर इतने पैसे खर्च क्यों कर रही है. समझ नहीं आता कि मोदी ने वैक्सीन क्यों ली है, जबकि दिल्ली में ढेरों गाय हैं”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “तो आप और क्या उम्मीद करते हैं सर. इसी तरह ये सफल हुए हैं. ये लोग आपको गौमूत्र पीने की, गोबर से नहाने की और इस तरह की सैकड़ों चीजें करने की सलाह देते हैं, जो कि मेडिकल वर्ल्ड में बेतुकी हैं. हम बस इनके दिमाग के बेहतरी की कामना कर सकते हैं”.


गौमूत्र को बताया औषिधि 

भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि 'देसी गाय का गौमूत्र अर्क अगर हम लेते हैं तो उससे हमारा इन्फेक्शन दूर होता है. मैं बहुत तकलीफ में हूं लेकिन रोज गौमूत्र लेती हूं और इसलिए मुझे अभी कोरोना के लिए कोई औषिधि लेनी नहीं पड़ रही है और न ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं”'


आलोचकों को लिया आड़े हाथ 


वही बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना काल में उन पर गायब रहने का आरोप लगाने वालों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि 'कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं. साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं. ये लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं, उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता.'


बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अपराधियों को दंड देना ईश्वर का काम है. मैंने प्रचार नहीं किया और सोशल मीडिया पर फोटो नहीं डाले यही मेरा अपराध था जबकि मेरा स्टाफ लगातार लोगों की मदद कर रहा था और मैं अस्वस्थ रहती हूं इसलिए उनसे फोन पर लगातार संपर्क में रहती हूं'.


logoblog

Thanks for reading कोरोना काल में गायब रहने का आरोप लगाने वाले संवैधानिक अपराधी: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment